iPhone 7 Rs 7777

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल एप्पल आईफोन 7 को मात्र 7,777 रुपये में ऑफर कर रही है। हालांकि, यह केवल फोन की डाउनपेमेंट है। इसके बाद यूजर्स को 24 महीने तक 2,499 रुपये प्रति महीने ईएमआई देनी होगी। आपको बता दें कि इसके अलावा भी ऑनलाइन कई ऐसी डील्स हैं जिसके तहत यूजर्स आईफोन को इस ऑफर से कम दाम में खरीद सकते हैं।


जानें एयरेटल ऑफर के बारे में:

आईफोन 7 के लिए 7,777 रुपये की डाउनपेमेंट और 2,499 रुपये प्रति महीने ईएमआई देनी होगी। यानी 24 महीने बाद इस फोन की पूरी कीमत 7,777 रुपये + 59,976 रुपये (2,499 x 24) = 67,753 रुपये होगी। यह इसके 32 जीबी वैरिएंट की कीमत है। इसी तरह अगर गणना की जाए तो आईफोन 7 के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 24 महीने बाद 76,276 रुपये होगी। वहीं, आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 77,246 और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 85,976 रुपये होगी।

एयरेटल का कहना है कि यूजर्स को प्रति महीने 30 जीबी डाटा फ्री भी दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में 30 जीबी डाटा वाला पोस्टपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 649 रुपये है और 40 जीबी डाटा पैक की कीमत 799 रुपये है। देखा जाए तो यह प्लान प्रति महीने 2,499 रुपये से तो कम ही हैं।
Book now