विजय दशमी की शुभकामनाएं

कब और क्यों मनाया जाता है दशहरा
दशहरा को नवरात्रि के दंसवे दिन ही मनाये जाने का कारण भगवान् राम से जुड़ा है. जब भगवान् राम 14 वर्ष का वनवास काट रहे थे तब रावण सीता का हरण कर ले गया था. सीता को बचाने और अधर्मी रावण का वध करने के लिए भगवान् राम ने रावण से कई दिनों तक युद्ध किया . और शारदीय नवरात्रों में 9 दिनों तक दुर्गा मैया की आराधना की और उनके आशीर्वाद से 10वें दिन रावण का वध किया. इसी कारण इस दिन रावण और कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों को बुराई का प्रतीक मानकर जलाया जाता है और राम की रावण पर जीत या बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है .
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बुराई पर अच्छे की जय जय कार,
यही है दशहरे का त्योंहार। Happy Dussehra

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमयी कामनाओं के साथ
महानवमी और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!